वृधा, विधवा और दिव्यांग का पैसा कैसे चेक करें ? - Vridha, Vidwa or Divyang ka paisa kaise check karen 2020 ?
{tocify} $title={Table of Contents}
नमस्कार दोस्तों, इसमें जानेगें कि वृधा, विधवा ओर दिव्यांग का पेंशन उसके बैंक खातें में आये हैं या नहीं, अगर आपके परिवार या आस-पास में किसी वृध बुजर्ग का पेंशन उसके बैंक खातों में आये है की नहीं, उसको आप खुद अपने मोबाइल से भी जान सकते हैं, और ये भी जान सकते हैं कि किस-किस तारीख को बैंक खाते में पेंशन आये हैं, इसे जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप को जानने होंगें।
वृधा पेंशन का पैसा कैसे चेक करे?
वृधा पेंशन का पैसा आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से चेक कर सकते है वृद्धा पेंशन का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई सा भी ब्राउज़र को ओपन करने होगें और टाइप करने होगें वृधा पेंशन का पैसा कैसे चेक करें / करते है आपको निचे में वृद्धा पेंशन का लिंक निचे मिल जायेगा
वृधा पेंशन चेक करने का कुछ स्पेट
वृधा, विधवा ओर दिव्यांग का पैसा चेक करने के लिए कुछ स्टेप जानने होगें
स्टेप 1: सबसे पहले आपको सार्वजनिक वितीय प्रबंधन प्रणालीन यानि (Public Financial Management System) के वेबसाइट https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx पर जाने होगें ।
स्टेप 2: इस साइट https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx पर जाते ही आपको आधिकारिक वेबसाइट (Official Site) के मुख पृष्ट (Home Page) खुल जायेगें ।
स्टेप 3: मुख पृष्ट (Home Page) खुलते ही आपको पैसे को जानें (know your Payments) पर क्लिक करना होगा ।
स्टेप 4: know your Payments पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुल जायेगें या फिर निचे दिए गए लिंक https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/KnowYourPayment_new.aspx से सीधे इस पेज पर जा सकते हैं
स्टेप 5: सबसे पहले अपना बैंक नाम डालेगें जैसे:- STATE BANK OF INDIA डालेगें ।
स्टेप 6: खता संख्या (Account Number), उसके बाद फिर से खाता संख्या (Account Number) डालेगें ।
स्टेप 6: ऊपर दिए हुए (Word Varification) वर्ड को निचे बॉक्स में लिखेगें (Type) करेगें ।
स्टेप 7: बैंक नाम, खाता नंबर और वर्ड को ठीक ठीक टाइप कर लिए है, तो सर्च (Search) पर क्लिक करेगें, अगर लगता है की कोई गलत टाइप कर लिए है तो फिर से टाइप करने के लिए रिसेट (Reset) पर क्लिक करेगें ।
स्टेप 8: सर्च (Search) पर क्लिक करते ही निचे आपको स्टेट दिखाई देगें, पैसा किस-किस तारीख (Date) को खाता में आये हैं ।
स्टेप 8: डाउनलोड (Download) पर क्लिक करते ही मोबाइल या कंप्यूटर में इसका पीडीऍफ़(Pdf) डाउनलोड हो जाएगा
इस प्रकार देख सकते हैं, वृधा, विधवा ओर दिव्यांग का पैसा
Thank you
ReplyDelete