नमस्कार दोस्तों राधिका इन्फोटेक में आपका स्वागत है मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊँगा की आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बहुत ही आसानी स...
नमस्कार दोस्तों राधिका इन्फोटेक में आपका स्वागत है मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊँगा की आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं। बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं की ब्लॉग तो बना लिया दो तीन महीने भी हो गए लेकिन ट्रैफिक अभी भी क्यों नहीं आ रहा है। जिसके वजह से क्या होता है की आपलोग डिमोटिवेट हो जाते है और ब्लॉग छोड़ने का फैसला कर लेते हैं लेकिन ये बहुत ही गलत बात है क्योंकि अगर आप किसी काम को इतने दिनों से कर रहे है और तुरंत छोड़ने का फैसला भी ले लेते हैं और ट्रैफिक आने का इंतजार भी नहीं करते हैं। लेकिन आप निराश मत होइए इस पोस्ट में इसका समाधान है और अगर वास्तव में इस पोस्ट के बताये गये सभी तरीको को पालन करते है तो जल्द ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
- keyword :-आप अपना keyword हमेशा बड़ा रखिये आपलोग अगर keyword छोटा रखते हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि दोस्त अगर आप अपना कीवर्ड छोटा रखते हैं तो वह है जो गूगल सर्च में आएगा ही नहीं और अगर आप नहीं जानते हैं की ब्लॉग का कीवर्ड छोटा या बड़ा कैसा होता है तो मै आपको एक उदहारण से समझाता हूँ यँहा ऊपर देखिये जो मेरा टाइटल है वो किता बड़ा है New Blog Par Traffic Kaise Laye और How to Increase Traffic on New BLOG ये जो टाइटल है उसे लम्बा या बड़ा टाइटल कहते हैं अगर उसी को आप छोटा करके लिखेंगे तो आपका टाइटल गूगल में कैसे रैंक करेगा तो हम आशा कर सकते हैं की आपको कीवर्ड सेटिंग करना आ जायेगा।
- Niche:-यँहा दूसरा जो सबसे बेस्ट तरीका है वो है आपका niche अब niche क्या होता है तो niche जो है आपका ब्लॉग जिस नाम से है वही आपका niche हैं अब आपको करना क्या है जिस नाम से आपका नीच है उसी के सम्बन्ध में अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालते रहे इससे आपके पास काफी ट्रैफिक आने लगेंगे उदहारण के लिए मान लीजिये अगर आपका चैनल गणित के लिए हैं तो गणित का ही सारे प्रश्न डाले या उसी कांसेप्ट को पोस्ट करे।
- ब्लॉग के पोस्ट के सम्बन्ध में youtube:-अगर आप ब्लॉग के पोस्ट के सम्बन्ध में youtube बनाते हैं तो लोग आपका पोस्ट पढ़ने के साथ-साथ youtube पर वीडियो देखकर उसको और बेहतरीन तरीके से आपके पोस्ट के बारे में समझेंगे और वह आपके पोस्ट पर बार-बार आएंगे क्योंकि उसको पढ़ने के साथ-साथ वीडियो भी फ्री मिल रहा है।
- use push notification plugin:-अब इसके बाद ये पुश नोटिफिकेशन क्या होता है तो मै आपको बता दूँ की ये पुश नोटिफिकेशन जो है आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने की कुंजी है देखिये अगर मान लीजिये की आपके आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ भी गया तो इसका कौन गारंटी लेता है की लोग फिर से आपके ब्लॉग पर आएंगे तो आप चिंता नहीं कीजिये इसका हल है केवल और केवल पुश नोटिफिकेशन अब चलिए आगे बढ़ते है देखिये पुश नोटिफिकेशन के लिए आप one signal को उपयोग में ला सकते हैं या आप ईमेल न्यूज लेटर लगा सकते हैं या आप फिर कोई पुश नोटिफिकेशन वाला प्लगइन इनस्टॉल कर सकते हैं।
- social media branding :- देखिये आप लोग ब्लॉग तो बना लेते है और समझतें हैं की काम हो गया लेकिन आपको ये बात ध्यान रखना होगा की उस ब्लॉग पोस्ट को हर एक सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर शेयर करना हैं उदहारण के लिए व्हाट्सप्प ,फेसबुक ,लिंक्डइन,quora,medium इत्यादि। इसमें जो सबसे बढ़िया प्लेट है वह है Quora क्योंकि इसमें गूगल पर बड़े जल्दी रैंक हो जाता है भले ही आपका कोई भी प्लेट फॉर्म क्यों न हो मतलब ब्लॉग यूट्यूब इत्यादि।
COMMENTS