नमस्कार दोस्तों, इसमें जानेगें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा लाभार्थी के बैंक खातें में आये है कि नहीं, अगर आप सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आप आवेदन किये है, तो आप सभी अवश्य जानना चाहते होगें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा लाभार्थी के बैंक खातें में आये हैं की नही, ये आप खुद अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी जान सकते हैं और ये भी जान सकते है कि किस-किस तारीख को और कितने बार बैंक खातें में पैसे आये हैं, इससे जानने के लिए निचे दिए गये स्टेप को जानने होगें |
स्टेप 4: इन सारे Options में से आपको Beneficiary Status पर क्लिक करने होगें, Beneficiary Status पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगें या फिर इस लिंक https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं |

स्टेप 5: यहाँ पर आपको आधारकार्ड नंबर, अकाउंट नंबर ओर मोबाइल नंबर तीनों में से किसी से भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसे चेक कर सकते हैं, इसमें आधार नंबर से चेक करके दिखायेगें की आपका पैसे की क्या स्तिथि हैं, इसके लिए हमें आधारकार्ड पर क्लिक करें और बॉक्स अपना आधारकार्ड नंबर को डाले, आधारकार्ड नंबर डालने के बाद get Data पर क्लिक करें |
⇒प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करने के लिए कुछ स्टेप जानने होनें
स्टेप 1: सबसे पहले आपको PM-Kishan की आधिकारिक वेबसाइट (Official Site) https://pmkisan.gov.in/ पर जाने होगें
स्टेप 2: https://pmkisan.gov.in/ ये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का official site हैं, ओर इस साईट को अपने ब्राउजर में सर्च करने पर आपको साईट का होम पेज ओपन हो जायेगें ओर यहा से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसे चेक कर सकते हैं
|
स्टेप 3: ये पेज खुलते ही आपको Farmers Corner पर क्लिक करना होगा, Farmers Corner पर क्लिक करते ही आपको कई सारे Options दिखाई देगें

स्टेप 5: यहाँ पर आपको आधारकार्ड नंबर, अकाउंट नंबर ओर मोबाइल नंबर तीनों में से किसी से भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसे चेक कर सकते हैं, इसमें आधार नंबर से चेक करके दिखायेगें की आपका पैसे की क्या स्तिथि हैं, इसके लिए हमें आधारकार्ड पर क्लिक करें और बॉक्स अपना आधारकार्ड नंबर को डाले, आधारकार्ड नंबर डालने के बाद get Data पर क्लिक करें |
स्टेप 6: Get Data पर क्लिक करते ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जितना भी पैसे आये होगें ओ दिखाई देगें जिसमें किसान का नाम, किसान के मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक, किसान के आधारकार्ड के अंतिम चार अंक, राज्य, जिला, गाव, अकाउंट नंबर एवं IFSC कोड इत्यादि दिखाई देगें ओर सबसे अंतिम में कितने किस्तों में पैसे आये हैं ओर किस किस तारीख को आये है ओ सब भी दिखाई देगें |


या फिर अपना अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर से इसी प्रकार से चेक कर सकते हैं, अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ सबाल या सुजाव है, तो हमें कमेंट जरूर करें
I wanted contact nombar
ReplyDeleteअगर आपको ये जानकारी पढ़कर अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के बिच शेयर करे और इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव हैं, तो हमें निचे कमेंट में जरुर बतायें